इराक ने सऊदी अरब के अल अरबिया-अल हदथ चैनल का प्रसारण किया स्थगित
सऊदी अरब की प्रसारण कंपनी अल अरबिया तथा उसकी अनुषंगी कंपनी अल हदथ ने रात घोषणा की कि इराक के अधिकारियों ने लाइसेंस की कमी के कारण इराक में उनका प्रसारण स्थगित कर दिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-27 11:27 GMT
रियाद ।सऊदी अरब की प्रसारण कंपनी अल अरबिया तथा उसकी अनुषंगी कंपनी अल हदथ ने रात घोषणा की कि इराक के अधिकारियों ने लाइसेंस की कमी के कारण इराक में उनका प्रसारण स्थगित कर दिया है।
अल हदथ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इराकी पुलिस ने दोनों चैनलों के संवाददाताओं से एक ही कारण का हवाला देते हुए पत्रकारीय गतिविधियों को रोकने को कहा। बयान में बताया गया कि दोनों चैनल इराक में हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों की रिपोर्टिंग कर रहे थे।