इराक ने सीरिया में किया हवाई हमला, आईएस का ‘संचालन कक्ष’ नष्ट

 इराक ने पड़ोसी देश सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर बमबारी करके उसके ‘संचालन कक्ष’ को नष्ट कर दिया और कई आतंकवादियों को मार गिराया;

Update: 2018-08-17 12:03 GMT

बगदाद।  इराक ने पड़ोसी देश सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर बमबारी करके उसके ‘संचालन कक्ष’ को नष्ट कर दिया और कई आतंकवादियों को मार गिराया। 

इराकी सेना ने गुरुवार को जानकारी दी कि इराक के एफ-16 लड़ाकू विमानों ने सीरिया में आईएस के ठिकानों पर बमवर्षा करके उसके ‘संचालन कक्ष’ को तबाह कर दिया। 

सेना के बयान में कहा गया, “खुफिया जानकारी के अनुसार हमले में मारे गये आतंकवादी आत्मघाती हमले की योजना बना रहे थे और अगले कुछ दिनों में इराक में आत्मघाती बम हमला करके निर्दोष लोगों को निशाना बनाना चाहते थे।”

गौरतलब है कि इराक के ज्यादातर, लगभग एक तिहाई हिस्से से आईएस को खदेड़ा जा चुका है, लेकिन सीरिया सीमा के आसपास आईएस की मौजूदगी अभी भी इराक के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News