इराक: हवाई हमले में 30 नागरिकों की मौत

इराक में कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे वाले मोसुल में कल एक हवाई हमले में कम से कम 30 लोग मारे गये ।;

Update: 2017-01-14 18:10 GMT

बगदाद।  इराक में कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे वाले मोसुल में कल एक हवाई हमले में कम से कम 30 लोग मारे गये । स्थानीय नागरिकों के मुताबिक मोसुल के पश्चिमी इलाके अल-जदीदा में एक आतंकवादी हरबी अब्देल कादेर के मकान को लक्ष्य कर कम से कम तीन मिसाइल छोड़ी गयीं ।

एक नागरिक ने बताया कि हमले के दौरान कादेर घर पर नहीं था, लेकिन हमले में उसके परिवार के बहुत से सदस्य मारे गये ।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तात्कालिक रुप से अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हमला आईएस के खिलाफ संघर्ष छेड़े अमेरिका नीत बल ने किया है अथवा इराकी सैनिकों ने इसे अंजाम दिया है ।

Tags:    

Similar News