अमेरिकी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देगा ईरान:रवान्ची

अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार और आत्मरक्षा के अपने अंतर्निहित अधिकार का प्रयोग करते हुए ईरान किसी भी खतरे या बल प्रयोग के खिलाफ सभी आवश्यक और समानुपातिक उपाय करेगा।;

Update: 2020-01-08 12:13 GMT

संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत माजिद तख्त रावान्ची ने संरा महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित एक पत्र में कहा है कि ईरान किसी भी (अमेरिकी) खतरे या बल के प्रयोग के खिलाफ सभी आवश्यक और समानुपातिक कार्रवाई करेगा।

श्री रवान्ची ने मंगलवार को लिखे अपने पत्र में कहा,“अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार और आत्मरक्षा के अपने अंतर्निहित अधिकार का प्रयोग करते हुए ईरान किसी भी खतरे या बल प्रयोग के खिलाफ सभी आवश्यक और समानुपातिक उपाय करेगा।”

श्री रवान्ची ने सुरक्षा परिषद से अमेरिका की धमकियों और नीतियों की कड़ी निंदा करने और इसे उसके ‘गलत’ कृत्यों के लिए जिम्मेदार ठहराने की भी मांग की है।

इससे पहले ईरान ने मंगलवार को इराक स्थित दो अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर कई मिसाइलें दागी। ईरान की यह कार्रवाई बगदाद में गत शुक्रवार को अमेरिकी हमले में शीर्ष कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी समेत कई लोगों के मारे जाने की घटना के प्रतिशोध में की गयी है।

 

Full View

Tags:    

Similar News