ईरान ने सऊदी तेल संयंत्रों पर हमले के संबंध में ब्रिटिश प्रधानमंत्री का दावा खारिज किया
ईरान के विदेश मंत्रालय ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के उस दावे की आलोचना की है जिसमें सऊदी अरब के अरामको के तेल संयंत्रों पर हाल ही में हुए ड्रोन हमलों के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया गया है।;
तेहरान । ईरान के विदेश मंत्रालय ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के उस दावे की आलोचना की है जिसमें सऊदी अरब के अरामको के तेल संयंत्रों पर हाल ही में हुए ड्रोन हमलों के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने कहा, "ईरान के खिलाफ इस तरह के बेकार प्रयास करने के बजाय, बेहतर होगा कि ब्रिटिश सरकार सऊदी अरब को घातक हथियारों की बिक्री को रोके जिसका इस्तेमाल यमन के लोगों के खिलाफ किया जा रहा है।"
जॉनसन ने रविवार को कहा था कि ब्रिटेन को इस बात की काफी संभावना लगती है कि अरामको हमलों के लिए ईरान वास्तव में जिम्मेदार है।
ईरान ने अरोपों को सिरे से नकार दिया है, जो अमेरिका और सऊदी अधिकारियों ने भी लगाए है। हालांकि, यमन के हौती विद्रोहियों ने हमलों की जिम्मेदारी ली है।