ईरान: यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त
ईरान की राजधानी तेहरान से 66 यात्रियों को लेकर दक्षिण पश्चिमी शहर यसुज जा रहा एक विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-18 15:26 GMT
तेहरान। ईरान की राजधानी तेहरान से 66 यात्रियों को लेकर दक्षिण पश्चिमी शहर यसुज जा रहा एक विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
ईरानी संवाद समिति ‘इस्ना’ ने आपात सेवा प्रवक्ता मोज्तबा खालिदी के हवाले से बताया कि आसमान एयरलाइंस का एक विमान समीरॉम शहर के पास पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सरकारी टेलीविजन ‘प्रेस टीवी’ ने बताया कि विमान में 66 लोग सवार थे।