ईरान हमारा मित्र है', इजरायल-ईरान तनाव पर बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

इजराइल-ईरान के बीच बढ़ते तनाव पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने गुरुवार को इजराइल को आक्रमणकारी करार देते हुए ईरान का पक्ष लिया। उन्होंने ईरान को भारत का मित्र बताया;

Update: 2025-06-19 16:45 GMT

सहारनपुर। इजराइल-ईरान के बीच बढ़ते तनाव पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने गुरुवार को इजराइल को आक्रमणकारी करार देते हुए ईरान का पक्ष लिया। उन्होंने ईरान को भारत का मित्र बताया।

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि ईरान पर जिस तरह से इजरायल ने आक्रमण किया है, यह पूरी दुनिया देख रही है और यह बहुत दुखद है। ईरान आक्रामणकारी नहीं है। लेकिन जब कोई आप पर हमला करेगा, तो हर व्यक्ति को अपनी जमीन की रक्षा करने का अधिकार है। हमारा मित्र ईरान है, जिसके साथ हमारी ऐतिहासिक मित्रता है। हमारे रिश्ते ईरान के साथ ही हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के लंच पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि ट्रंप पूरी दुनिया के बॉस की तरह काम करते हैं। अभी तो असीम मुनीर को भी लंच पर ले गए। आसिम मुनीर जो आतंकवाद का सबसे बड़ा पोषक बन रहा है। और उसके साथ ट्रंप लंच कर रहे हैं, इससे ज्यादा कुछ भी दुर्भाग्य नहीं हो सकता है। हम कहां खड़े हैं, हमें यह सोचना होगा।

पाकिस्तान में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ असीम मुनीर के लंच का खूब जोर-शोर से प्रचार किया गया है। मुनीर के साथ मुलाकात के बाद ट्रंप ने उन्हें "स्मार्ट" शख्स बताया। ट्रंप ने मुनीर की तारीफ में कहा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख से मिलकर उन्हें काफी अच्छा लगा है और वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 17 जून को असीम मुनीर के दौरे को लेकर अमेरिका में पाकिस्तानी नागरिकों ने विरोध जताया था। प्रदर्शनकारियों ने असीम मुनीर के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें ‘सामूहिक हत्यारा’ बताया।

असीम मुनीर के वाशिंगटन में एक होटल पहुंचने पर लोगों ने पाकिस्तानियों के खिलाफ 'शर्म करो' और 'इस्लामाबाद का कातिल' जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने उन्हें 'जनसंहारक' बताने वाले बैनर लहराए और 'असीम मुनीर, तुम कायर हो' जैसे नारे भी लगाए।

Full View

Tags:    

Similar News