आईपीएस उदय किरण का छात्राओं ने किया बचाव

आईपीएस उदय किरण के बचाव में कतियापारा की कुछ छात्राओं ने आज आईजी व एसपी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि आईपीएस उदय किरण के ऊपर लगाये गये आरोप गलत है;

Update: 2018-02-15 12:40 GMT


बिलासपुर। आईपीएस उदय किरण के बचाव में कतियापारा की कुछ छात्राओं ने आज आईजी व एसपी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि आईपीएस उदय किरण के ऊपर लगाये गये आरोप गलत है। वह सिर्फ अपनी कार्रवाई कर रहे थे।


कतियापारा की रहने वाली कुछ छात्राएं आज दोपहर आईपीएस उदय किरण के ऊपर लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताते हुए आईजी व एसपी को ज्ञापन सौंपा। छात्राओं ने बताया कि शुक्रवार की रात 12.30 बजे प्रदीप भोई, शिव गुप्ता, गोल्डी बल्लू एवं अपने साथियों के साथ हमारे घर में घुस आए थे।

स्वाति गुप्ता ने बताया कि हम लोगों के द्वारा एफआईआर दर्ज कराने पर आईपीएस उदय किरण के द्वारा कार्रवाई की गई है। वहीं 8 फरवरी को भी इन लोगों द्वारा मारपीट की गई थी, जिसमें मेरी मां, बहन तथा छोटे भाई को चोट आई थी।

आईपीएस उदय किरण द्वारा कार्रवाई की गई। आईपीएस पर लगाये गये आरोप गलत है। वह तो हमारी सूचना पर कार्रवाई कर रहे थे। प्रशिक्षु आईपीएस उदय किरण पर  बेवजह मारपीट करने का आरोप है।

Tags:    

Similar News