आईपीएल: किंग्स इलेवन पंजाब ने लिया टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ रविवार को आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है;
मोहाली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ रविवार को आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमें इस सीजन में नए कप्तान के साथ उतर रही हैं।
.@lionsdenkxip Captain @ashwinravi99 wins the toss and elects to field first at Mohali.
Follow the game here - https://t.co/Id15wbkPlb #KXIPvDD pic.twitter.com/6UBlNFg1iA
दिल्ली की कप्तानी कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार खिताब दिलाने वाले कप्तान गौतम गंभीर के हाथों में है तो वहीं पंजाब की कमान रविचंद्रन अश्विन संभाल रहे हैं।
टॉस जीतने के बाद गंभीर ने कहा, "उम्मीद है कि हम सभी एक साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे और टीम को जीत दिला सकेंगे।"
अश्विन ने कहा, "मैं थोड़ा सा घबराया हुआ हूं, लेकिन मुझे सारी चीजें स्वीकार करनी होंगी।"
पंजाब ने मार्क स्टोइनिस, मुजीब, एंड्रयू टाई और डेविड मिलर के रूप में चार विदेशी खिलाड़ी शामिल किए हैं। वहीं दिल्ली ने कोलिन मुनरो, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस मौरिस, डेनियल क्रिस्टियन के रूप में चार विदेशी खिलाड़ियों की टीम में जगह दी है।
टीम :
किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, युवराज सिंह, डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, एंड्रयू टाई, मोहित शर्मा और मुजीब उर रहमान।
दिल्ली डेयरडेविल्स : गौतम गंभीर (कप्तान), कोलिन मुनरो, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, क्रिस मौरिस, विजय शंकर, डेनियल क्रिस्टियन, अमित मिश्रा, राहुल तेवतिया, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी।