IPL2021: 9 अप्रैल से चेन्नई में आगाज, 30 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा फाइनल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सत्र का आयोजन इस साल नौ अप्रैल के किया जाएगा;

Update: 2021-03-07 15:30 GMT

नई दिल्ली।  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सत्र का आयोजन इस साल नौ अप्रैल के किया जाएगा।

आईपीएल का पहला मुकाबला नौ अप्रैल को चेन्नई में गत विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

आईपीएल के आयोजन मुंबई सहित छह शहरों में किए जाएंगे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले और फाइनल मैच खेला जाएगा। फाइनल मैच 30 मई को होगा।

आईपीएल के 56 लीग मुकाबलों में चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में 10-10 मैच होंगे जबकि दिल्ली और अहमदाबाद आठ मैचों की मेजबानी करेंगे।

Tags:    

Similar News