आईपीएल-13 : पंजाब ने 2 सुपर ओवरों के बाद मुंबई को दी मात
आईपीएल-13 में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब और मुबई इंडियंस के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच का फैसला दूसरे सुपर ओवर में निकला जहां पंजाब ने जीत हासिल की;
दुबई। आईपीएल-13 में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब और मुबई इंडियंस के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच का फैसला दूसरे सुपर ओवर में निकला जहां पंजाब ने जीत हासिल की। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 176 रन बनाए। पंजाब भी यही स्कोर बना पाई और मैच सुपर ओवर में पहुंचा।
पहले सुपर ओवर में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी की और पांच रन बनाए। मुंबई भी सुपर ओवर में पांच रन बना सकी और मैच में दूसरे सुपर ओवर में पहुंचा।
दूसरे सुपर ओवर में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की और 11 रन बनाए। पंजाब ने चार गेंदों पर 12 रन बनाकर मैच जीत लिया।
यह आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है कि सुपर ओवर टाई होने के बाद दूसरा सुपर ओवर खेला गया हो।
पंजाब के लिए लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। राहुल ने अपनी पारी में 51 गेंदों का सामना कर सात चौके और तीन छक्के मारे।
मुंबई के लिए क्विटंन डी कॉक ने 43 गेंदों पर 53 रन बनाए। उनकी पारी में तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
उनके अलावा क्रुणाल पांड्या और केरन पोलार्ड ने 34-34 रन बनाए। नाथन कोल्टर नाइल ने भी नाबाद 24 रनों का योगदान दिया। उनके साथ पोलार्ड भी नाबाद लौटे। पोलार्ड और नाइल ने अंतिम पांच ओवरों में 62 रन बटोरे।
पंजाब के लिए मोहम्मद शमी और अर्शदीप ने दो-दो विकेट लिए।