आईपीएल-13 : पंजाब ने बेंगलोर को आठ विकेट से दी मात

किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आठ विकेट से हरा दिया;

Update: 2020-10-16 08:09 GMT

शारजाह। किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आठ विकेट से हरा दिया। बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। पंजाब ने यह लक्ष्य आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।

पंजाब के लिए कप्तान लोकेश राहुल ने नाबाद 61 रन बनाए। इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे क्रिस गेल ने 53 रनों की पारी खेली।

बेंगलोर का अच्छे स्कोर तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था लेकिन क्रिस मौरिस ने आखिरी के ओवरों में 8 गेंदों पर नाबाद 25 रन और इसुरु उदाना ने पांच गेंदों पर नाबाद 10 रन बना बेंगलोर को 20 ओवरों में छह विकेट पर 171 रनों का स्कोर दिया।

टीम के सर्वोच्च स्कोरर हालांकि कप्तान विराट कोहली रहे, जिन्होंने 48 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 39 गेंदों का सामना किया और सिर्फ तीन चौके मारे।

पंजाब के लिए मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए।

Full View

Tags:    

Similar News