इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
राष्ट्रीय एकता में असाधारण योगदान के लिए दिये जाने वाले प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के वास्ते आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं;
नई दिल्ली। राष्ट्रीय एकता में असाधारण योगदान के लिए दिए जाने वाले प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के वास्ते आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार सलाहकार समिति के सदस्य सचिव मोतीलाल वोरा ने आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि वर्ष 2015-16 के लिए दिए जाने वाले 30वें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के वास्ते निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन 31 अगस्त तक कांग्रेस मुख्यालय में जमा कराए जा सकते हैं।
यह सम्मान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस 31 अक्टूबर पर हर वर्ष दिया जाता है। पुरस्कार के तहत दस लाख रुपए नकद तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।
अब तक यह पुरस्कार स्वामी रंगनाथनदा, श्रीमती अरुणा आसफ अली, श्री पी एन हक्सर, श्रीमती एमएस सुब्बालक्ष्मी, डॉ विशम्भरनाथ पांडे, श्री राजीव गांधी, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, डॉ शंकर दयाल शर्मा सहित कई प्रमुख हस्तियों को दिया जा चुका है।