जौनपुर में 66 सैंपल की जांच रिपोर्ट और आई है निगेटिव
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 66 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है;
जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 66 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
जौनपुर में पांच मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं, जिसमे चार का इलाज वाराणसी में हो रहा है , जबकि एक ठीक होकर घर आ गया है। अब चार पॉजिटिव मामले से भी तीन मरीजों की रिपोर्ट सोमवार शाम को निगेटिव आयी है ।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह मंगलवार को यहां बताया कि सोमवार को 15 अन्य लोगों के और सैंपल लिए गए। जिले में अब तक ऐसे 516 लोगों को चिन्हित किया गया जो संदिग्ध थे जिनमें कोरोना जैसे लक्षण थे। उन्होंने कहा कि अब तक 429 सैंपल के रिजल्ट आ चुके हैं, अब 87 लोगों के नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को एक व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव आया था। एक व्यक्ति का 23 मार्च को सैंपल पॉजिटिव आया था जिनका इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि दो अप्रैल को दो लोगों का सैंपल पॉजिटिव आया था जिसमें एक बांग्लादेश का स्माइल और दूसरा रांची का निवासी है।