छात्रों को नए वातावरण में ढलने के साथ रैगिंग से अवगत कराया
जीएनआईओटी एमबीए इंस्टिट्यूट में छात्रों को सहज परिवेश देने के लिए मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिये उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया;
ग्रेटर नोएडा। जीएनआईओटी एमबीए इंस्टिट्यूट में छात्रों को सहज परिवेश देने के लिए मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिये उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. आर.पी. दहिया चौ. देवी लाल विवि के पूर्व वाइस चान्सलर शामिल हुए, विशिष्ट अतिथि अशोक वानखेडे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि उन्मुखीकरण कार्यक्रम दूर दराज से आए विद्यार्थियों को नये वातावरण में सहज महसूस कराने में सहायक होता है साथ ही रैगिंग जैसे समाज में फैली हुई कुरीतियों पर जोरदार प्रहार भी करता है।
इस अवसर पर कालेज के चेयरमैन बी.एल. गुप्ता, वाइस चैयरमैन राजेश कुमार गुप्ता तथा मेंबर आफ मैनेजमेंट से जे.एस. रावल, बजरंग लाल गुप्ता, गौरव गुप्ता, दीपक गुप्ता उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में प्रबन्धक विभाग की निदेशिका डॉ. सविता मोहन ने विद्यार्थियों को अनुशासन में विद्या अर्जित करने की नसियत के साथ-साथ आने वाले समय के लिए शुभकामनायें भी दी।
संस्था के चैयरमैन बी.एल. गुप्ता ने विद्यार्थियों को भारत के उज्जवल भविष्य बताते हुये उनको अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर उसको पाने के लिए सतत् प्रयासरत रहने की नसीहत दी एवं विद्यार्थियों के साथ आये अभिभावकों का अभिनन्दन भी किया।