अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

 राजस्थान के झालावाड़ जिले में पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर इसके सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-11-28 23:23 GMT

जयपुर। राजस्थान के झालावाड़ जिले में पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर इसके सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने आज बताया कि इनके पास से कोटा, बारां और झालावाड़ तथा मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों से चोरी की गई सताईस मोटरसाइकिलें बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चाेरों में झालावाड़ जिले के घाटोली थाना क्षेत्र का सुगन चंद उर्फ सुगन्या मीणा, प्रकाश मीणा, मदनपुरिया, वीरम तंवर, रामचन्द्र , मोहन तंवर, अकलेरा थाना क्षेत्र का बद्री तंवर, लसूड़ियो गेंद थाना मालता निवासी रामचन्द्र तंवर शामिल है। 

पुलिस के अनुसार पिछले कई महीनों से झालावाड़ शहर एवं जिले के अन्य स्थानों से मोटरसाइकिलें चोरी होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। यह गिरोह कोटा, बारां और झालावाड़ तथा मध्यप्रदेश से मोटरसाइकिलें चुराता था।

Full View

Tags:    

Similar News