अंतरराज्यीय वाहन चोर दबोचे
बादलपुर कोतवाली पुलिस ने जांच के दौरान दिल्ली-एनसीआर में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोरों का गैंग पकड़ा है;
ग्रेटर नोएडा। बादलपुर कोतवाली पुलिस ने जांच के दौरान दिल्ली-एनसीआर में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोरों का गैंग पकड़ा है। पुलिस ने गिरोह के पांच बदमाशों को चोरी की आठ बाइक के साथ एक तमंचा और तीन चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।
ये गैंग चोरी की बाइक को अलग-अलग जिलों के कबाड़ियों को बेचा करते थे। गैंग के सदस्य दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में वाहनों को चोरी किया करते थे।
बादलपुर कोतवाली पुलिस ने छपरौला चौकी के पास मुखबिर की सूचना के दौरान पुलिस वाहन की जांच में बाइक सवार दिनेश पुत्र विजयपाल को गाड़ी के कागज नहीं होने पर पूछताछ में पता चला कि खुद को अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का सदस्य बताया।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के निशानदेही पर अलग -अलग स्थानों से चोरी की आठ बाइके बरामद की है। पुलिस ने गैंग के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है जिसमें दिनेश गुप्ता, प्रदीप, अनुभव उर्फ अजय, यशपाल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को पूछताछ के दौरान बाइक गैंग के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने दिल्ली एनसीआर में कई बाइको को चोरी कर मेरठ के सोतीगंज में कबाड़ियों को चार हजार से पंाच हजार रुपए में बेच दिया करते थे। इसके अलावा गैंग के सदस्य उसी दाम पर बुलंदशहर, एटा, बदांयू, अलीगढ़ जिलों में बेचा करते थे।
पुलिस को चोरों ने बताया कि गैंग के सदस्य बाइक के हैंडिल लांक को तोड़कर बड़े आराम से चोरी करते थे अगर कोई पकड़ने आता था तो पीछा करने वाले पर फायर करते हुए भाग जाते थे। पुलिस ने इस गैंग के सदस्यों के पास से चोरी के दौरान इस्तमाल करने वाले एक तंमचा और तीन चाकू बरामद किया है।
एसपी देहात सुनिति ने बताया कि ये गैंग दिल्ली-एनसीआर में बाइको को चोरी किया करते थे और कई जिलों में कबाड़ियों को सस्ते दामों पर बेचा करते थे। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है इनके पास से चारी की आठ बाइकों को बरामद किया है।