मुंबई में अंतरराज्यीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़, तीन तस्कर गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई ने अंतरराज्यीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया। एनसीबी ने कोडीन आधारित कफ सिरप की तीन हजार बोतलें बरामद की;

Update: 2024-07-22 09:30 GMT

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई ने अंतरराज्यीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया। एनसीबी ने कोडीन आधारित कफ सिरप की तीन हजार बोतलें बरामद की। मामले में तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

खुफिया जानकारी के आधार पर एनसीबी मुंबई ने ये कार्रवाई की है। एनसीबी को खबर मिली थी कि नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इस सिरप की कुछ अंतरराज्यीय तस्कर डिलीवरी कर रहे हैं।

बरामद कफ सिरप की कीमत करीब पंद्रह लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान एसआर अहमद, एम असलम और वाई खान के रूप में हुई। तीनों की गिरफ्तारी मुंबई से सटे उल्हासनगर इलाकेे से हुई।

एनसीबी ने बताया कि तस्करों का यह गिरोह गैरकानूनी तरीके से मुंबई में सिरफ की डिलीवरी करने वाला था। तीनों तस्करों के आपराधिक रिकॉर्ड हैं और लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे। इस पूरे मामले में जांच जारी है।

इससे पहले 17 जुलाई को भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। एनसीबी ने एक गिरोह के मुख्य सदस्य सूफियान खान को गिरफ्तार किया था।

Full View

Tags:    

Similar News