चीन की हिरासत में हैं इंटरपोल के लापता प्रमुख मेंग होंगवेई
चीन ने पुष्टि की है कि इंटरपोल के प्रमुख मेंग होंगवेई को कानूनों के उल्लंघन मामले में पूछताछ के लिए रोका गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-08 11:14 GMT
बीजिंग। चीन ने पुष्टि की है कि इंटरपोल के प्रमुख मेंग होंगवेई को कानूनों के उल्लंघन मामले में पूछताछ के लिए रोका गया है। मेंग होंगवेई बीते कई दिनों से लापता थे।
बीबीसी के मुताबिक, चीन ने कहा कि देश के कानूनों के उल्लंघन के मामलों में भ्रष्टाचार रोधी संस्था उनकी जांच कर रही है।
मेंग चीन की जन सुरक्षा विभाग के उपमंत्री भी रह चुके हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि वह फ्रांस के शहोर लियोन से लापता हो गए थे। यहीं पर इंटरनोल का मुख्याल है।
इंटरपोल का कहना है कि संस्था के प्रमुख पद से मेंग का इस्तीफा मिला है। चीन के राष्ट्रीय पर्यवेक्षण आयोग का कहना है कि मेंग की जांच चल रही है।