इंटर मिलान ने इटली सेरी-ए लीग में खेले गए मैच में लाजियो को दी मात

मॉरो इकार्डी की ओर से किए गए गोल के दम पर इंटर मिलान ने इटली सेरी-ए लीग में खेले गए मैच में लाजियो को मात दी;

Update: 2018-10-30 16:30 GMT

रोम। मॉरो इकार्डी की ओर से किए गए गोल के दम पर इंटर मिलान ने इटली सेरी-ए लीग में खेले गए मैच में लाजियो को मात दी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के तहत इंटर मिलान क्लब ने लीग सूची में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। 

इस लीग सूची में लाजियो क्लब 18 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। 

इकार्डी ने सोमवार देर रात खेले गए इस मैच में 28वें मिनट में गोल दागकर इंटर मिलान क्लब का खाता खोला। 

इसके बाद, 41वें मिनट में मार्सेलो ब्रोजोविक ने गोल करते हुए इटली क्लब को 2-0 की बढ़त दे दी। 

दूसरे हाफ में लाजियो ने इंटर मिलान को अच्छी टक्कर दी, लेकिन वह उसे तीसरा गोल करने से नहीं रोक पाया। 

इकार्डी ने 70वें मिनट में गोल करते हुए इंटर मिलान को लाजियो के खिलाफ 3-0 से जीत दिलाई। 
 

Tags:    

Similar News