अंतर माध्यम प्रचार समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

 राजस्थान में अंतर माध्यम प्रचार समन्वय समिति की बैठक आज यहां आकाशवाणी के जयपुर केंद्र में आयोजित की गई;

Update: 2019-09-13 03:57 GMT

जयपुर। राजस्थान में अंतर माध्यम प्रचार समन्वय समिति की बैठक आज यहां आकाशवाणी के जयपुर केंद्र में आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता समिति की उपाध्यक्ष ऋतु शुक्ला ने की। जयपुर स्थित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मीडिया इकाइयों के प्रतिनिधियों तथा केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया।

बैठक में श्रीमती शुक्ला ने अगले एक माह में गांधीजी की 150वीं जयंती, प्लास्टिक से पर्यावरण को बचाने, पोषण, साक्षरता और फिटनेस अभियान के बारे में अधिक से अधिक कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर आकाशवाणी के केंद्राध्यक्ष आर एस त्यागी ने बताया कि आकाशवाणी अपने 18 घंटे के दैनिक प्रसारण में केंद्र और राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करता है। बैठक में विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की गतिविधियों का ब्यौरा दिया।

Full View

Tags:    

Similar News