वाराणसी में सरकारी कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के निर्देश

उत्तर प्रदेश में वाराणसी के सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों को एक सप्ताह में कोविड-19 वैक्सीन लगाने के निर्देश दिये गये हैं

Update: 2021-05-16 07:42 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों को एक सप्ताह में कोविड-19 वैक्सीन लगाने के निर्देश दिये गये हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने वैक्सिनेशन अभियान की समीक्षा के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों का वैक्सीनेशन एक सप्ताह में कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने विभागवार 45 एवं उससे अधिक के कर्मचारियों सूची उपलब्ध नहीं करने पर नाराजगी जताई और सभी कार्यालय प्रमुखों को पत्र लिखने का निर्देश दिया कि वे कर्मचारियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराकर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। इसमें गर्भवती महिलाओं तथा 15 दिन के अन्दर के कोविड पॉज़िटिव मरीजों को छोड़कर सभी का वैक्सिनेशन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों का कोई सूची तैयार नहीं किये जाने पर कड़े निर्देश देते हुए कल तक सूची तैयार कराये जाने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया। इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर उन्हें वैक्सीनेशन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने का निर्देश दिया।

नगर निगम के कर्मचारियों, पुलिस विभाग तथा एनडीआरएफ के जवानों का भी वैक्सिनेशन बुधवार तक कराने के निर्देश दिए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News