चंबल नदी के किनारे निगरानी सख्त करने के निर्देश

मध्यप्रदेश के चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मनोज शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को चंबल नदी के किनारे से जुड़े राजस्थान और उत्तरप्रदेश की सीमा पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।;

Update: 2020-08-29 12:53 GMT

मुरैना । मध्यप्रदेश के चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मनोज शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को चंबल नदी के किनारे से जुड़े राजस्थान और उत्तरप्रदेश की सीमा पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री शर्मा ने कल जिले के कुछ थानों के निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिए।

ग्वालियर चंबल अंचल में आगामी समय में 16 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। हालाकि इसके लिए अभी तक औपचारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।

श्री शर्मा ने कहा कि उपचुनाव के मद्देनजर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी और सख्त होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की सीमा से लगे सीमावर्ती राज्यों से अपराधी चुनाव को प्रभावित करने के लिये घुसपैठ की कोशिश करते हैं, लेकिन हमें उनकी इस कोशिश को नाकाम करना हैं, ताकि उपचुनाव शांति पूर्वक तरीके से संपन्न हो सकें।

पुलिस महानिरीक्षक ने थाना प्रभरियों से कहा है कि बदमाशों की धरपकड़ में कोई लापरवाही नहीं होना चाहिए, अन्यथा संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News