बाढग्रस्त क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाने का निर्देश
बिहार के योजना और विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जिला प्रशासन को युद्व स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-30 15:38 GMT
समस्तीपुर। बिहार के योजना और विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जिला प्रशासन को युद्व स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया।
हजारी ने आज समस्तीपुर जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के बाद यहां बताया कि जिले के कल्याणपुर प्रखंड के करीब 20 गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है। उन्होंने बताया कि इस प्रखंड के गंगोरा, खरसंड, कनौजर और नामापुर समेत 20 गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिरे हुए है।
मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए पर्याप्त संख्या में नाव उपलब्ध करायें। इसके अलावा उन्होंने कम्यूनिटी किचन खोल कर बाढ़ पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है।