राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने दिए निजी चिकित्सालयों के निरीक्षण के निर्देश

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने प्रदेश के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जिलो में स्थित राजकीय चिकित्सा संस्थानों एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में सूचीबद्ध\;

Update: 2018-02-20 15:12 GMT

जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने प्रदेश के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जिलो में स्थित राजकीय चिकित्सा संस्थानों एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयाें का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिये है।

सराफ ने अधिकारियो को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की भावना के अनुरूप इस योजना के पात्र व्यक्तियों का इसका पूर्ण लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

उन्हाेंने कहा कि निजी चिकित्सालयों में इस योजना के निर्धारित प्रावधानों की अनुपालना सुनिश्चित कराया जाना भी आवश्यक हैं।

उन्होंने कहा कि इस योजना में अब तक 1101 करोड़ रूपये राशि के कुल 19 लाख 64 हजार क्लेम्स प्रस्तुत किये जा चुके हैं तथा योजना से 17 लाख 74 हजार मरीजों को लाभान्वित किया जा चुका है।

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीमा कम्पनी को प्रस्तुत दावों का भी समयबद्ध निस्तारण करने की आवश्यकता बताते हुये उन्होंने कहा कि निजी चिकित्सालयाें की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित समस्याओं का भी समयबद्ध निस्तारण किया जाये।


Full View

Tags:    

Similar News