जीका वायरस से निपटने को दिए निर्देश
जिसके खून में वायरस मौजूद है तो यह किसी अन्य व्यक्ति को काटकर वायरस फैला सकता है;
गाजियाबाद। जीका वायरस के जयपुर में कई मामले सामने आने के बाद शासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। गाजियाबाद जिला मलेरिया विभाग को सघनता से कार्रवाई करने व अस्पतालों में बुखार के मरीजों के प्रति विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
एमएमजी और कम्बाइंड अस्पताल में इसके लिए अलग से बेड आरक्षित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी जीके मिश्रा के मुताबिक, जीका वायरस डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मच्छरों से ही फैलता है।
यह एक प्रकार का एडीज मच्छर है, यह मच्छर किसी संक्रमित व्यक्ति को काट लेता है।
मच्छरों के अलावा असुरक्षित शारीरिक संबंध और संक्रमित खून से भी जीका बुखार या वायरस फैलता है। जीका वायरस गर्भवती महिला से उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को भी संक्रमित करता है।
इससे उसके दिमाग का विकास रुक जाता है।
ये हैं लक्ष्ण
जीका वायरस संक्रमण के लक्षण डेंगू बुखार की ही तरह होते हैं, जैसे थकान, बुखार, आंखों का लाल होना, जोड़ों में दर्द, सिरदर्द और शरीर पर लाल चकत्ते पड़ना।