कांग्रेस की सरकार की बजाय मोदी अपनी सरकार के काम बताए : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी पर देश के विकास के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाते हैं

Update: 2019-04-06 03:01 GMT

गाजियाबाद। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी पर देश के विकास के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाते हैं लेकिन यह बताने से कतराते हैं कि उनकी सरकार ने क्या किया।

गाजियाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा के समर्थन में शुक्रवार को यहां रोड शो करने आईं श्रीमती वाड्रा ने लोगों से पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील करते हुए लोगों से कहा, “यह आपके हाथों में है कि आप कौन सी राजनीति पसंद करते हैं।” 

श्री मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस की पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव ने कहा कि यह लोग लोकतंत्र को नष्ट करना चाहते हैं। यह कोई लोकतंत्र नहीं है कि लोगों के आवाज उठाने पर उसे दबाया जाता हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लोगों के रोजगार और शिक्षा का अधिकार भूल गयी है। इन्हें यह नहीं भूलना चाहिए की सारी जनता इनकी नहीं है।

प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दौरे का जिक्र करते हुए श्रीमती वाड्रा ने कहा, “ मैंने लोगों से पूछा कि मोदी आते हैं तो लोगों ने बताया कि आते हैं लेकिन कभी-कभी। मोदी पांच साल के दौरान वाराणसी के गांवों में नहीं गये जबकि पूरी दुनिया घूम आये। पाकिस्तान में बिरयानी खाई।”

कांग्रेस की गरीबों के लिए न्यूनतम गारंटी आय योजना ‘न्याय’ के तहत सालाना 72 हजार रुपए बैंक खाते में जमा कराने पर सवाल किया जाता है कि इसके लिए धन कहां से आयेगा। भाजपा को जिन दुकानदारों ने वोट देकर केंद्र की सत्ता पर बैठाया वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर उनके उद्योग धंधे चौपट कर दिए। उन्होंने झूठा प्रचार करने वालों को सबक सीखने की लोगों से अपील की।

श्रीमती वाड्रा ने लोगों से कांग्रेस का घोषणा पत्र पढ़कर पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील की।

इससे पहले प्रभारी महासचिव अपराह्न चार बजे गाजियाबाद के भीड़भाड़ वाले इलाके घंटाघर पहुंची और शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की। रोड शो शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरा और जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रीमती वाड्रा का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने रोड शो के दौरान जमकर सेल्फी ली। गर्मी के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह की कमी नजर नहीं आई।

श्रीमती वाड्रा ने मालीवाड़ा चौक के पास जटवाड़ा इलाके में कार से उतरकर पान की दुकान पर खड़ी महिलाओं से बातचीत की और उनका अभिवादन स्वीकार किया। शाम करीब सवा छह बजे मालीवाड़ा पर रोड शो समाप्त हुआ।

Full View

Tags:    

Similar News