मानवाधिकार परिषद से बाहर होने की बजाय अमेरिका को आगे आना चाहिए: संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र ने आज अमेरिका के संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से बाहर निकलने पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा है कि अमेरिका को बाहर होने की बजाय अपनी संलग्नता को और अधिक बढ़ाना चाहिए;

Update: 2018-06-20 11:33 GMT

जेनेवा। संयुक्त राष्ट्र ने आज अमेरिका के संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से बाहर निकलने पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा है कि अमेरिका को बाहर होने की बजाय दुनिया में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघनों को देखते हुए अपनी संलग्नता को और अधिक बढ़ाना चाहिए।

"Disappointing, if not really surprising, news. Given the state of #HumanRights in today's world, the US should be stepping up, not stepping back" -- UN Human Rights Chief #Zeid following USA decision to withdraw from U.N. Human Rights Council.#StandUp4HumanRights

— UN Human Rights (@UNHumanRights) June 19, 2018


 

संयुक्त राष्ट्र ने अमेरिका के मानवाधिकार परिषद से बाहर निकलने की अमेरिकी राजदूत निक्की हेली की घोषणा को ‘निराशाजनक’ बताया है।

संयुक्त राष्ट्र के उच्चाधिकारी जैद राद अल हुसैन ने ट्वीट कर कहा, “दुनिया में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघनों को देखते हुए अमेरिका बाहर होने की बजाय अपनी संलग्नता को और अधिक बढ़ाना चाहिए।”

जैद ने सोमवार को 47 सदस्यीय परिषद को दिये गये अपने संबोधन में अमेरिका की मैक्सिको सीमा पर दस्तावेजों के अभाव में विस्थापित बच्चों को उनके माता-पिता से अलग करने की नीति को खत्म करने करने की अपील की। 

Tags:    

Similar News