सांस नली में दूध अटकने से मासूम की मौत
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में छह महीने के एक मासूम की मां का दूध पीते वक्त सांस नली में दूध अटकने से मौत हो गई।
By : एजेंसी
Update: 2019-09-25 11:54 GMT
श्योपुर । मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में छह महीने के एक मासूम की मां का दूध पीते वक्त सांस नली में दूध अटकने से मौत हो गई।
ढोढर अस्पताल सूत्रों के मुताबिक कल शाम को मोतीराम के डेरा के रहने वाले जगतार राजपूत का छह महीने का बेटा अरुण अपनी मां का दूध पी रहा था। तभी अचानक उसकी सांस नली में रुकावट आने से वो बेहोश हो गया।
परिवार के लोग उसे अस्पताल लाये, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।