बलरामपुर जिले में तालाब में डूब कर मासूम की मौत
उत्तर प्रदेश मे बलरामपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में तालाब में डूब कर एक मासूम की मृत्यु;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-04 13:44 GMT
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश मे बलरामपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में तालाब में डूब कर एक मासूम की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य को बचा लिया गया है।
पुलिस ने आज विशुनीपुर गांव मे शनिवार शाम तालाब के किनारे तीन बच्चे कागज की नाव बना कर खेल रहे थे कि पैर फिसलने से आशीष शर्मा (04) और अनुज (09) के अलावा एक अन्य डूबने लगे।
शोरगुल सुनकर ग्रामीणों ने अनुज और एक अन्य बच्चे को बाहर निकाल लिया लेकिन आशीष का कोई पता नहीं चला। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चे को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी सांसे उखड़ चुकी थी।