यूपी में मिट्टी की दीवार गिरने से मासूम की मौत
उत्तर प्रदेश के बलिया के सिकन्दरपुर क्षेत्र में कल शाम आयी आंधी तूफान में दीवार गिरने से पांच वर्षीय बच्ची की मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-03 12:08 GMT
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया के सिकन्दरपुर क्षेत्र में कल शाम आयी आंधी तूफान में दीवार गिरने से पांच वर्षीय बच्ची की मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार चकखान गांव में नंदू राजभर की बेटी नीलम(05) कल शाम को मड़ई में अकेले थी।
तेज आंधी में मड़ई की मिट्टी की दीवार गिर गई और उसके मलवे में नीलम दब गई। परिजन जब तक उसे मलवे से बाहर निकालते उसकी मौत हो गई थी।