आॅपरेशन प्रहार में घायल हुआ हिड़मा

छत्तीसगढ के बस्तर में सुरक्षा बलों की ओर से 23 जून को चलाए गए ऑपरेशन प्रहार में नक्सलियों के बटालियन प्रमुख हिड़मा के घायल होने की खबर है;

Update: 2017-06-27 15:43 GMT

जगदलपुर। छत्तीसगढ के बस्तर में सुरक्षा बलों की ओर से 23 जून को चलाए गए ऑपरेशन प्रहार में नक्सलियों के बटालियन प्रमुख हिड़मा के घायल होने की खबर है।

बस्तर पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि दक्षिण बस्तर में खौफ का पर्याय बन चुके नक्सलियों का बटालियन प्रमुख हिड़मा पुलिस के निशाने पर आ गया है।

ऑपरेशन प्रहार में जवानों की गोली से हिड़मा के घायल होने की खबर मिली है।

उन्होंने दावा किया कि इस हमले में डेढ़ दर्जन से अधिक नक्सलियों के मारे जाने व हिड़मा सहित कई के घायल होने की पुख्ता जानकारी मिली है।

हालांकि, इस अभियान में पुलिस के तीन जवान शहीद तथा 5 घायल भी हुए हैं।

श्री सिन्हा ने बताया कि सुकमा जिले के नक्सलगढ़ में चलाये गये ऑपरेशन प्रहार के बाद नक्सलियों के खिलाफ बारिश में भी अभियान जारी रहेंगे ।

वहीं कोबरा बटालियन के प्रमुख कमांडेंट राकेश राव ने दावा किया है कि इस अभियान के दौरान कोबरा की 201 व 204 बटालियन के जवानों, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) तथा जिला रिजर्व ग्रुप (डीआरजी) - विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने नक्सलगढ़ में स्थित नक्सलियों के दो कैम्प ध्वस्त किये हैं।

उन्होंने बताया कि 23 जून को टोण्डामारका के जंगलों में स्थित नक्सली कैम्प पर कोबरा जवानों ने हमला कर कैम्प ध्वस्त किया, इस दौरान हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गये, जिनमें से एक का शव, एक एसएलआर, जिंदा कारतूस और अन्य सामग्री भी घटना स्थल से बरामद की गयी है।
शेष नक्सलियों के शव उनके साथी ले गये।

इसके बाद 24 जून को भी सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को घेर कर मारा। इस दौरान 3 डीआरजी-एसटीएफ के जवान शहीद हो गये।

श्री राव ने दावा किया कि दो दिवसीय प्रहार अभियान में लगभग 25 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता मिली है।

Tags:    

Similar News