नक्सली मुठभेड़ में घायल प्रधान आरक्षक को इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया

छत्तीसगढ के कोण्डागांव जिले में आज सुबह नक्सली मुठभेड़ में जिला पुलिस बल का एक प्रधान आरक्षक घायल हो गये।;

Update: 2017-12-06 12:19 GMT

काेण्डागांव। छत्तीसगढ के कोण्डागांव जिले में आज सुबह नक्सली मुठभेड़ में जिला पुलिस बल का एक प्रधान आरक्षक घायल हो गये। घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलिकाॅप्टर से रायपुर रवाना किया गया।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिह ने बताया कि मर्दापाल के जंगल में नक्सली होने की सूचना मिली थी। इसके मद्देनजर मर्दापाल थाने से जवानों का एक दल अदंरूनी इलाके में गश्त करते हुये जब सुबह ग्राम हेड़ली के जंगल के पास पहुंचा तो, घात लगाये नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया।

दोनो ओर से गोलीबारी हुई , इस गोलीबारी में प्रधान आरक्षक कोमल खलको गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे हेलिकाॅप्टर से बेहतर इलाज के लिए रायपुर रवाना किया गया।  सिंह ने बताया कि अलग- अलग स्थानों से अतिरिक्त फोर्स मंगाकर जंगल में नक्सलियों की घेराबंदी की जा रही है।

Tags:    

Similar News