जन आंदोलन मंच की पहल रंग लाई, आज से रूकेगी पैंसेजर
ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर जन आंदोलन मंच द्वारा दिए गए धरना स्थल पर रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष हेमंत विजयराव देशमुख ने पहुंचकर शनिवार से पैंसेजर ट्रेन के रूकने की जानकारी मंच के सदस्यों को दी;
मुलताई। ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर जन आंदोलन मंच द्वारा दिए गए धरना स्थल पर रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष हेमंत विजयराव देशमुख ने पहुंचकर शनिवार से पैंसेजर ट्रेन के रूकने की जानकारी मंच के सदस्यों को दी। हेमंत देशमुख ने बताया कि उनके द्वारा पैसेंजर सहित अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए भी उच्चाधिकारियों से बात चल रही है।
उन्होने जन आंदोलन मंच की सभी मांगों को जायज बताते हुए कहा कि इससे पूरे क्षेत्र के लोग जुड़े हुए हैं इसलिए यह सभी की समस्या है जिसे जन आंदोलन मंच ने उठाया है। इस दौरान हेमंत देशमुख स्टेशन भी पहुंचे तथा स्टेशन मास्टर से पैंसेजर ट्रेन शनिवार से रूकने का आदेश भी देखा। देशमुख द्वारा किए गए प्रयासों से फिलहाल पैसेंजर ट्रेन रूकने का जन आंदोलन मंच द्वारा आभार व्यक्त किया गया। मंच के रवि यादव, अनिल सोनी, कृष्णा दरवई सहित अन्य सदस्यों ने कहा कि जिस प्रकार पैसेंजर ट्रेन रूकवाने के लिए उनके द्वारा प्रयास किया गया उसी तरह मंच की अन्य मांगों के अनुसार दूसरी प्रमुख ट्रेनों को रूकवाने के लिए भी प्रयास करें ताकि नगर सहित पूरे क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके।
भटके नेताओं को रास्ते पर लाने आंदोलन जरूरी
हेमंत देशमुख ने कहा कि जन आंदोलन मंच द्वारा उठाई गई सभी मांगों का वे समर्थन करते हैं तथा उनके द्वारा भी मांगों को पूर्ण करने के लिए सतत प्रयास जारी है। उन्होने मंच की सराहना करते हुए कहा कि जब राजनेता सत्ता के मद में अपना रास्ता भटक जाते हैं उन्हे रास्ता दिखाने के लिए एैसे मंच और आंदोलन जरूरी है। उन्होने कहा कि जो पद पर हैं उन्होने इस समस्या के लिए प्रयास किया जाना था लेकिन प्रयास नही होने से ही आम जनता को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा।