कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरू
कश्मीर घाटी में रमज़ान के पवित्र माह के दौरान आतंकवादियों के खिलाफ अभियान बंद रखने के बाद सुरक्षाबलों ने आज अनंतनाग इलाके में आतंकवादियों की तलाशी का अभियान शुरू किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-18 12:28 GMT
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में रमज़ान के पवित्र माह के दौरान आतंकवादियों के खिलाफ अभियान बंद रखने के बाद सुरक्षाबलों ने आज अनंतनाग इलाके में आतंकवादियों की तलाशी का अभियान शुरू किया।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने संघर्ष विराम के दौरान आतंकवादी हमलों में हुई वृद्धि को देखते हुए रविवार को फिर से घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान को शुरू करने की घोषणा की थी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर दक्षिणी कश्मीर में अनंतनाग जिले के बिजबेहारा क्षेत्र में खोज अभियान चलाया। पूरे इलाके की नाकेबंदी करने के बाद सुरक्षाबलों ने घर-घर जाकर तलाशी ली।
सूत्रों के मुताबिक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है और बाद में घेराबंदी समाप्त कर दी गयी।