इन्फोसिस के सीएफओ एम.डी.रंगनाथ ने दिया इस्तीफा
इन्फोसिस के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) एम.डी.रंगनाथ ने कार्यकारी पद से इस्तीफा दे दिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-18 13:49 GMT
बेंगलुरू। इन्फोसिस के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) एम.डी.रंगनाथ ने कार्यकारी पद से इस्तीफा दे दिया।
कंपनी ने जारी बयान में कहा, "निदेशक मंडल ने सीएफओ और अहम प्रबंधकीय अधिकारी के पद से रंगनाथ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। वह 16 नवंबर तक इस पद पर बने रहेंगे। बोर्ड अगले सीएफओ की तलाश करेगा।"