अहमदाबाद से पटना आने वाली इंडिगो की विमान में मिली बम होने की सूचना
अहमदाबाद से पटना आने वाली इंडिगो की विमान में बम होने की सूचना के बाद पटना एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में एयरपोर्ट के अधिकारियों के द्वारा बम स्क्वॉड को सूचना दी गई;
By : देशबन्धु
Update: 2025-06-04 17:24 GMT
पटना। अहमदाबाद से पटना आने वाली इंडिगो की विमान में बम होने की सूचना के बाद पटना एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में एयरपोर्ट के अधिकारियों के द्वारा बम स्क्वॉड को सूचना दी गई।
बम स्क्वायड का दस्ता पटना एयरपोर्ट पर पहुंचकर चपे की पूरी तरह से तलाशी की , डॉग स्क्वायड दस्ते को भी लगाया गया लेकिन कुछ भी सदिंग्ध वास्तु नहीं मिला और सूचना गलत पाई गई।