छात्रों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी
कमलक्षेत्र संगम कला परिषद गायत्री मंदिर राजिम के सभागार में छात्रों को राजिम के थाना प्रभारी प्रकाश ठाकुर ने यातायात नियमों की जानकारी दी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-12-22 16:11 GMT
राजिम। कमलक्षेत्र संगम कला परिषद गायत्री मंदिर राजिम के सभागार में छात्रों को राजिम के थाना प्रभारी प्रकाश ठाकुर ने यातायात नियमों की जानकारी दी।
ठाकुर ने कहा कि वाहन चलाते वक्त मोबाइल का उपयोग ना करे। हेलमेट लगाकर ही गाड़ी चलाये। शराब पीकर गाड़ी चलाये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हरिशंकर युग पुरुष ने कहा कि युवा देश की शक्ति है, देश की विकास में युवाओं को आगे आना चाहिये।
विशिष्ट अतिथि तुलाराम साहू अध्यक्ष ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने आप को स्वरोजगार से जोड़ सकते है। उक्त कार्यक्रम में सूरज चक्रधारी, रामकुमार देवांगन, हेमंत साहू, ओमप्रकाश साहू, राजा साहू इत्यादि उपस्थित थे।