लोहरा कोर्ट में ईवीएम की दी गई जानकारी

पूरे प्रदेश में नई वोटिंग मशीन की जानकारी शासन द्वारा दी जारही है ,इसी के तहत पिथौरा विकास खण्ड के  प्राथमिक शाला लोहराकोट में भी जागरूकता अभियान;

Update: 2018-09-11 16:13 GMT

पिथौरा। पूरे प्रदेश में नई वोटिंग मशीन की जानकारी शासन द्वारा दी जारही है ,इसी के तहत पिथौरा विकास खण्ड के  प्राथमिक शाला लोहराकोट में भी जागरूकता अभियान की टीम ने गांव में कोटवार से मुनादी करा कर लोंगोको(मतदाताओं )को बताकर जागरूक किया गया इस टीम में प्रमुख रूप से ए एस खान व्याख्यता शा कन्या उ मा विद्यालय पिथौरा, ए एल पटेल व्याख्यता शा कन्या उ मा विद्यालय पिथौराएवं प्राथमिक शाला लोहराकोट के प्रधान पाठक बीरेंद्र देव्,शिक्षक छगन बनर्जी जी की उपस्थितिमें पत्रकार एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लोकनाथ खुटे ने विस्तृत जानकारी लेकर ई वी एम का बटन दबाकर देखा जिसके दबाये हुए चिन्ह 5 सेकंड तक दिखा और बताये आने वाला विधानसभा की चुनाव में इस प्रकार से मतदाता अपना दिए मत कुछ समय तक देख सकते हैं।

Tags:    

Similar News