दीक्षा ऐप व निपुण लक्ष्य के बारे में दी जानकारी

न्याय पंचायत शमशम नगर के गांव छातंगा कला में सोमवार को सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की एक बैठक का आयोजन किया गया;

Update: 2022-12-20 04:38 GMT

जेवर। न्याय पंचायत शमशम नगर के गांव छातंगा कला में सोमवार को सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे दीक्षा ऐप टीएलएम निर्माण, डिकोडिंग, नवाचार और निपुण लक्ष्य के बारे में समझाया गया।

शिक्षक संकुल हरेंद्र शर्मा ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी यशपाल सिंह ने की। यहां एआरपी सायमा अहमद और महेश ने आधारशिला संदर्षिका के बारे में शिक्षकों को पूर्ण जानकारी दी।

इस मौके पर शिक्षक संकुल दीवान सिंह, ललित गर्ग, पारुल जैनित, प्रवीण अत्री, नीतू यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News