कोटा में मंहगाई राहत शिविर 24 अप्रेल से लगाए जायेंगे
राजस्थान के कोटा में राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याण की विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा राज्य के बजट के लाभ को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 24 अप्रेल से 30 जून तक मंहगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर लगाए जायेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2023-04-13 22:22 GMT
कोटा। राजस्थान के कोटा में राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याण की विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा राज्य के बजट के लाभ को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 24 अप्रेल से 30 जून तक मंहगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर लगाए जायेंगे।
जिला कलक्टर ओ पी बुनकर ने बताया कि कैम्प निर्धारित तिथि पर प्रातः 9ः30 से सांय 6 बजे तक समस्त नगर निकायों में चिन्हित या निर्धारित स्थानों पर स्थाई रूप से लगाए जायेंगे।