फेेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर पर लाइव प्रसारित होेगी इनेलाेे की रैली

 दिल्ली में बुधवार, 7 मार्च होने वाली इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की किसान अधिकार रैली का फेेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर जैैसी सोेशल मीडिया नेटवर्किंग साईट्स पर सीधा प्रसारण हाेगा;

Update: 2018-03-07 00:41 GMT

चंडीगढ़। दिल्ली में बुधवार, 7 मार्च होने वाली इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की किसान अधिकार रैली का फेेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर जैैसी सोेशल मीडिया नेटवर्किंग साईट्स पर सीधा प्रसारण हाेगा।

यह जानकारी आज यहां पार्टी की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा व नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने जारी एक बयान में दी।

इनेेलोे नेेताओं केे बयान में कहा गया है कि रामलीला मैदान से किसानों की आवाज की गूंज मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से दुनिया भर में सुनाई देगी।

फेसबुक, ट्विटर और यूटयूब पर किसान अधिकार रैली का प्रसारण लाइव होगा। रैली का सीधा प्रसारण इस बार फुल एचडी से भी दो कदम आगे करने के लिए 4के तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

श्री चौटाला ने कहा कि रैली का ट्विटर पर लाइव पेरिस्कोप के माध्यम से होगा। ट्विटर व फेसबुक यूजर्स इस रैली को पल-पल अपने मोबाइल फोन पर भी देख सकेंगे। लाइव के लिए बाकायदा रैली स्थल के हर कोने पर उच्च तकनीक के अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News