INDvsAUS: टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने गंवाए 3 विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ठीक ठाक शुरुआत हुई है;
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने भारत के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ठीक ठाक शुरुआत हुई है। 11 ओवर में टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 83 रन बनाए हैं। शिखर धवन, कप्तान विराट कोहली और संजू सैमसन आउट होकर पवेलियन वापस जा चुके हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का यह पहला मुकाबला है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गयी थी जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीता था।
टीम इंडिया की निगाहें इस मैच को जीत सीरीज की शुरुआत बेहतर तरीके से करने पर टिकी होंगी जबकि ऑस्ट्रेलिया जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा। भारत ने इस मैच के लिए टी नटराजन को अंतिम एकादश में शामिल किया है जो इस मुकाबले से अंतरराष्ट्रीय टी-20 में पदार्पण करेंगे।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैः
भारतः शिखर धवन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और टी नटराजन
ऑस्ट्रेलियाः आरोन फिंच, डी आर्सी शॉर्ट, मैथ्यू वेड, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसेस हेनरिक्स, सिएन एबॉट, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्विपसन, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड