INDvsAUS: टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी- 20 मैच में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया;
By : देशबन्धु
Update: 2020-12-08 13:59 GMT
सिडनी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी- 20 मैच में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए हैं।
सीरीज में 2-0 से आगे चल रहे भारत ने इस मुकाबले के लिए अपनी टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक परिवर्तन किया है। नियमित कप्तान आरोन फिंच वापस लौटे हैं और मार्कस स्टॉयनिस को बाहर जाना पड़ा है। फिंच को दूसरे मैच में विश्राम दिया गया था।