INDvsAUS: 192 रनों पर ढेर हुई आस्ट्रेलियाई टीम, भारत को 53 रनों की बढ़त
भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 192 रनों पर ढेर कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-18 17:11 GMT
एडिलेड। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 192 रनों पर ढेर कर दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में 244 बनाए थे। इस लिहाज से उसे आस्ट्रेलिया पर 53 रनों की अहम बढ़त मिली है।
आस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान टिम पेन ने नाबाद 73 रन बनाए। उन्होंने 99 गेंदों का सामना कर 10 चौके मारे।
मार्नस लाबुशैन ने 47 रनों का योगादान दिया। इन दोनों के अलावा कैमरून ग्रीन (11) और मिशेल स्टार्क (15) और नाथन लॉयन (10) ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सके। स्टीव स्मिथ ने 29 गेंदों पर एक रन बनाया।
भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए। उमेश यादव ने तीन, जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए।