उद्योगपति राजन नंदा का निधन
जाने माने उद्योगपति और मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता के ससुर राजन नंदा का निधन हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-06 11:36 GMT
नयी दिल्ली । जाने माने उद्योगपति और मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता के ससुर राजन नंदा का निधन हो गया है।
श्री नंदा एस्कार्ट्स लिमिटेड के अध्यक्ष थे। उनका निधन रविवार रात गुडगांव के एक अस्पताल में हुआ। श्री बच्चन इस समय फिल्म ब्रहमास्त्र की फिल्म की शूटिंग के लिए बुल्गारिया में हैं और उन्होंने ब्लॉग पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है।
श्री बच्चन ने लिखा है ' मेरे दामाद निखिल के पिता और बेटी श्वेता के ससुर राजन नंदा का निधन हो गया है, मै भारत लौट रहा हूँ। '
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 5, 2018