औद्योगिक उत्पादन वृद्धि जनवरी में बढ़कर 5.2 प्रतिशत
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आधार पर जनवरी 2023 में देश की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर 5.2 प्रतिशत रही;
नई दिल्ली। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आधार पर जनवरी 2023 में देश की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर 5.2 प्रतिशत रही।
शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी माह में खनिज क्षेत्र के उत्पादन में सालाना आधार पर 8.8 प्रतिशत, विनिर्माण क्षेत्र में 3.7 प्रतिशत और बिजली उत्पादन में 12.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी 2022-23 के 11 महीनों के दौरान औद्योगिक उत्पादन सालाना आधार पर 5.4 प्रतिशत बढ़ा है। आंकड़ों के अनुसार इन ग्यारह महीनों के दौरान खनन, विनिर्माण और बिजली क्षेत्र के उत्पादन में पिछले साल इसी अवधि की तुलना में कुल मिला कर क्रमश: 5.8 प्रतिशत, 4.8 प्रतिशत और 10.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।
यह लगातार तीसरा महीना है जबकि औद्योगिक उत्पादन बढ़ा है। जनवरी, 2022 में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दो प्रतिशत रही थी।