इंदु मल्होत्रा ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ ली
वरिष्ठ अधिवक्ता इंदु मल्होत्रा ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर आज शपथ ली।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-27 11:59 GMT
नयी दिल्ली। वरिष्ठ अधिवक्ता इंदु मल्होत्रा ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर आज शपथ ली।
मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने मल्होत्रा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके साथ ही शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की कुल संख्या 25 हो गयी। उच्चतम न्यायालय के इतिहास में न्यायमूर्ति मल्होत्रा सातवीं महिला न्यायाधीश हैं।
वर्तमान समय में शीर्ष अदालत में न्यायामूर्ति मल्होत्रा को लेकर दो महिला न्यायधीश हो गयीं हैं। वह वकील से सीधे उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश बनने वाली पहली महिला हैं।