इंदौर टेस्ट : भारत ने बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से करारी शिकस्त दी
भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां होल्कर स्टेडियम में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से करारी शिकस्त दी
इंदौर। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां होल्कर स्टेडियम में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
That's that from Indore as #TeamIndia extend their winnings streak in Test cricket.
They beat Bangladesh by an innings and 130 runs in the 1st @Paytm #INDvBAN pic.twitter.com/wwsZZTtSEj
बांग्लादेश की टीम शनिवार को यहां मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 213 रनों पर ही ढेर हो गई। बांग्लादेश ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 493 रन बनाकर घोषित कर दी थी।
There it is the 8th wicket for #TeamIndia. Shami has his 4th and we are two wickets away from victory 💪💪#INDvBAN pic.twitter.com/XhJOgXM5r0
दूसरी पारी में मेहमान टीम के लिए सबसे अधिक रन मुश्फीकुर रहीम ने बनाए। उन्होंने 150 गेंदों पर सात चौके की मदद से 64 रन बनाए। रहीम के अलावा, लिटन दास ने 35 और मेहेदी हसन मिराज ने 38 रनों का योगदान दिया।
भारत की ओर से दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकट चटकाए। रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को दो-दो विकेट मिले जबकि एक विकेट अनुभवी ईशांत शर्मा ने लिया।
दूसरा टेस्ट मैच 22-26 नवम्बर तक कोलकाता में खेला जाएगा। यह भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा।