इंदौर में छह एसडीएम पर अर्थदंड
इंदौर ! मध्यप्रदेश के इंदौर के संभागायुक्त संजय दुबे ने आज इंदौर जिले में पदस्थ छह अनुविभागीय दंडाधिकारियों (एसडीएम) पर लोक सेवा गारंटी अधिनियम के;
इंदौर ! मध्यप्रदेश के इंदौर के संभागायुक्त संजय दुबे ने आज इंदौर जिले में पदस्थ छह अनुविभागीय दंडाधिकारियों (एसडीएम) पर लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत नियत समय में प्रकरणों का निराकरण नहीं करने पर अर्थदंड लगाया है।
श्री दुबे ने यूनीवार्ता को बताया कि आज जुनी इंदौर एसडीएम अजीत श्रीवास्तव के पांच प्रकरण लंबित पाये जाने पर एक हजार रुपये, संयोगितागंज एसडीएम शालिनी श्रीवस्तब के सात प्रकरण लंबित पाये जाने पर दो हजार, मल्हारगंज एसडीएम संदीप सोनी के तीन प्रकरण लंबित पाये जाने पर एक हजार रुपये का अर्थदंड अधिरोपित किया गया है।
इसी प्रकार विजय नगर एसडीएम श्रंगार के सबसे अधिक 15 प्रकरण लंबित पाये जाने पर दो हजार, सेंट्रल कोतवाली के तत्कालीन एसडीएम के दो प्रकरण लंबित पाये जाने पर एक हजार और एसडीएम नरेंद्र नाथ पांडेय के दो प्रकरण लंबित पाये जाने पर एक हजार का अर्थदंड किया गया। दो अन्य अधिकारियों का एक-एक प्रकरण लंबित पाये जाने पर चेतावनी दी गई है।